Utkarsh Yog Samiti

Call Us

Girls are more enthusiastic about Utkarsh Yoga Mission

13 May, 2023

Girls are more enthusiastic about Utkarsh Yoga Mission

 छात्राओं में ज्यादा उत्साह है उत्कर्ष योग मिशन के प्रति

उत्कर्ष योग मिशन के संस्थापक देश के प्रसिद्ध योग गुरु एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ सत्येन्द्र सिंह द्वारा आजकल विद्यार्थियों के लिए एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के दूसरे चरण में उत्तराखंड के पोड़ी गढ़वाल में राजकीय बालिका इंटर मीडिएट कालेज बीरोंखाल में ब्लाक प्रमुख श्री राजेश कंडारी शिक्षा विभाग के अनेक पदाधिकारी व आस पास की ग्राम पंचायत के अधिकारी समाजसेवी श्री विजय पुरी की उपस्थिति हूई ।
इसमें प्रधानाध्यापिका सहित कालेज के लेक्चरर एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कालेज में उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए डॉ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि उत्कर्ष योग मिशन स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार और व्यवहार पर अनवरत रूप से कार्य कर रहा है। उत्कर्ष योग वर्तमान में अपने इसी नारे के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आनलाइन /आफलाइन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि योग के महत्व को जानने कि लिए हमें महर्षि पतंजलि के राजयोग सहित महात्मा बुद्ध के अत्त दीपो भव महावीर जैन के क्षमा वीरस्य भूषणम तथा गुरु नानक देव जी के एक नूर ते सब जग उपजा व गुरु गोविंद सिंह जी के रे मन ऐसा करो सन्यासा अल्पाहार सुलभ सी निंद्रा के साथ मिल कर देखना चाहिए। उन्होंने कालेज की छात्रा ओं को बताया कि देश के युवकों को Early to bed एवं Early to rise के महत्व को समझना होगा.
उन्हें समझना होगा स्वास्थ्य और शिक्षा के समन्वय को। समझना होगा महर्षि पतंजलि के अष्टांग योग मार्ग को सुखमय एवं आनंदमय नियमित एवं संयमित जीवन के लिए अपनाना ही होगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि युवा इन बातों तथा इन महापुरुषों के इन सूत्रों को आत्मसात करते हुए अपने जीवन में उतारेंगे तो वे आज के समय में पैदा होने वाले विभिन्न अवसादों ,पीड़ाओं, तनावों से छुटकारा पा सकते हैं । डॉ सिंह ने बताया उत्कर्ष योग मिशन इस दिशा में अनेकों स्कूलों ,कॉलेजों विश्वविद्यालयों संगठनों व संस्थानों में जाकर अपने नारे “उत्कर्ष योग का एक ही नारा हर घर हो स्वस्थ ,शिक्षित, संगठित व संस्कारवान हमारा “के साथ आगे बढ़ रहा है तथा युवाओं का आह्वान कर रहा है कि वह अभी युवावस्था से ही योग के प्रायोगिक एवं वैज्ञानिक पक्ष को आत्मसात करते हुए अपने जीवन में उतारें ।रोज योग करें तथा शारीरिक ,मानसिक और बौद्धिक व भावनात्मक रूप से स्वस्थ रहते हुए अपने लक्ष्यों की प्राप्त करें और देश के विकास में अपना समग्र योगदान प्रदान करें। ज्ञात हो डॉक्टर सत्येन्द्र सिंह वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसी दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं ।उनके कार्यक्रमों में माननीय सांसदों से लेकर समाज के सभी वर्गों के लोग सुबह उनके प्रति दिन के 6.00 बजे से 7:30 तक चलने वाले कार्यक्रमों में देश-विदेशसे लोग आफलाइन/ ऑनलाइन जोड़कर स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं। वे इस कार्यक्रम को निशुल्क चला रहे हैं ।