Utkarsh Yog Samiti

Call Us

For the past many years, international

23 Aug, 2022

For the past many years, international

उत्कर्ष योग समिति ने आज अपने दैनिक आनलाइन आफलाइन आरोग्य शिविर के अलावा गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय से संबद्ध छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार एवं व्यवहार शिविर का आयोजन किया।

 

इस शिविर में लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस शिविर का आयोजन शिक्षिका श्रीमती नीतू सिंह के सौजन्य से हुआ। उप प्राचार्य डॉ प्रीति फोगाट ने इसे सभी के लिए अत्यंत उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण बताया । उन्होंने योग गुरु डॉ सत्येन्द्र सिंह जी धन्यवाद करते हुए जुड़े हुए सभी प्रतिभागियों से अपील की कि वे भी उत्कर्ष योग के इस स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार एवं के अभियान से https://meet.google.com/pij-swoc-fhg Daily at 6.00AM से जुड़कर इस का अधिक से अधिक लाभ उठाएं व और को भी इसमें जुड़ने के लिए प्रेरित करें।
ज्ञात हो डॉ सत्येन्द्र सिंह पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के अभियान में लगे हैं।